त्रिवेणीगंज प्रखंड से राजेश कुमार रमन और राजा कुमार की रिपोर्ट
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ स्टार्ट हुआ खेल कूद का कार्यक्रम
त्रिवेणीगंज
प्रखंड के अंतर्गत कोरिया पट्टी और खूट में 26 जनवरी हर्षोल्लास के साथ
मनाया गया साथ ही महा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और वहां
क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया खेलकूद प्रतिभागियों ने जमकर इसमें
हिस्सा लिया यहां टिकुलिया और कोरिया पट्टी के बीच मैच रखा गया जिसमें
स्थानीय टीम के कप्तान नीतीश कुमार यादव और टिकुलिया टीम के कप्तान मोहम्मद
गुलजार आलम शामिल हुए वहां पर स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर खेल कूद और
संस्कृति कार्यक्रम में हिस्सा लिया।