त्रिवेणीगंज से राजेश कुमार रमन की रिपोर्ट
पुलवामा हमला का बदला ऐसा चाहिए ना रहे पाक ना रहे आतंक लोगों ने जदिया से कैंडल यात्रा किया पेट्रोल पंप जा दिया से हनुमान मंदिर जदिया तक कैंडल यात्रा किया जिस में उपस्थित पैक्स अध्यक्ष बिहारी यादव संजय कुमार अग्रवाल श्याम कुमार यादव और वहां उपस्थित जनता ने वीर शहीदों की कुर्बानी की बदले की मांग की या यात्रा 15 दो 2019 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक हुई।
जदिया त्रिवेणीगंज के क्षेत्रों में लगातार दो दिन से हो रहे वीर शहीदों की कुर्बानी को लेकर सभी लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है और कैंडल जलाकर सभी वीर सपूतों को अंतिम सलामी दे रहे हैं।