खगड़िया से जिला संवाददाता करण कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया जिला के बछौता पंचायत में वसे महादलित सदस्य (डोम) का एक छोटा वस्ती जहाँ की राज्य सरकार हो या केन्द्र सरकार किसी का भी सूबिधा इन महादलित डोम परिवार तक नही पहूँच पाता है ना ही रहने का आवास , नाही कोई विजली , नाही रोजकार जहा तक की आगन वाड़ी और रोड सड़क भी नही यहाँ के बासी ने बताया की सावन भादो के माह जो वर्षा होती है उसके पानी से घर के चारों तरफ डूब जाता है । घर में रखे हर एक समान पानी मे ही पड़ा रहता है। और बताया की बिजली नही मिलने के कारण हमलोग विशेले शांप या जगली जानवरों से बाल - बाल बचा करते है। क्यों की चारो ओर जंगल ही जंगल है, और वही अपेन्द्र र्माल्लक ने बताया की हमलोग वेरोजगार होने के कारण दो - तिन दिन तक खाना खाये बिना बित जाता है । हम लोग अपने समस्या को लेकर जिला प्रशासन से भी कई बार कहा , पर कोई सुनवाई नही लेता है। हमलोग साफ वस्त्र और दाने के लिए मोहताज हो रहे है ।