पूर्णिया में लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा वीर सपूतों के नाम का आंदोलन





पूर्णिया से बिहारी न्यूज़ मुख्य संपादक मनीष कुमार की रिपोर्ट

पूर्णिया जिले में तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा वीर शहीदों के नाम का आंदोलन औरथमने का नाम नहीं ले रहा है देखते ही देखते पूरा देश इसमें सराबोर हो चुका है चाहिए तो सिर्फ हमें उन आतंकियों की मौत। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूरी पूर्णिया में गिरजा मोर से लेकर भट्ठा बाजार मधुबनी लाइन बाजार रजनी चौक बस स्टैंड जैसे जनता चौक डीआईजी चौक जैसे अन्य जगहों पर युवकों में जोश जुनून दिखा चारों और सड़क जाम कर कैंडल मार्च निकालकर युवाओं ने नारेबाजी करते हुए हर और भारत माता की जय जय हिंद जय भारत पाकिस्तान मुर्दाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद पाकिस्तान तुम्हें नहीं छोड़ेंगे चुन चुन कर बदला लेंगे जैसी बातों से युवकों का आंदोलन हर और चल रहा है।