जदिया से राजा कुमार की रिपोर्ट
जदिया बाजार के बघैली पंचायत के एक टोला में जमीनी विवाद को लेकर आपस में दो गुटों में काफी भयानक लड़ाई हो गई। जिसमें मुहल्ले के ही पड़ोसी में कई दिनों से विवाद चल रहा था, लेकिन विवाद बढ़ जाने के कारण आपसी सहमति नहीं बन पा रहा था जिस कारण से दोनों ने तीर फटठे से लड़ना शुरू कर दिया। राजा कुमार की रिपोर्ट के अनुसार वहां बाद में कुछ अपराधी लोग भी आ गया जिससे मामला और बढ़ गया और लगातार गोली बारी होने लगी लगातार फायर कर के अपराधी वहां से फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन को वहां घटना स्थल पर कुछ तीर फट्ठे और कुछ गोलियां भी बरामद हुई जिससे मामला घंभीर बना हुआ है।