पंकज कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
दरौंदा. सीवान - छपरा मुख्य मार्ग स्थित दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप बुधवार की देर रात किसी अज्ञात वाहन से कुचलने से बाइक चालक की मौत हो गई. घटना के संबंध मे बताया जाता है कि सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर खुर्द निवासी सिपाही यादव के पुत्र श्रीराम यादव अपने घर से बाइक पर सवार होकर सीवान की तरफ जा रहे थे, तभी दरौंदा थाना क्षेत्र के धनौती गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन के कुचलने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तबतक श्रीराम यादव की मौत हो चुकी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी पारीजनो को दे दी गई है.