पंकज कुमार पाण्डेय की रिपोर्ट
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भागलपुर के जवान रतन ठाकुर शहीद हो गए। रतन कहलगाँव अमडंडा के रहने वाले थे। इस हमले 44 जवान शहीद हो गए। मैं पूरे सिवान जिले की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ऐसे वीर जवान को बार बार नमन करता हूं यह हमारे देश के सीमा पर देश की रक्षा करते हैं इसी की वजह से हम लोग अपने देश के अंदर चैन का नींद सो पाते हैं ऐसे वीर जवान को खोने से हमारे दिल को वह दर्द पहुंचता है जिसे अपने लफ्जों से बयां करना भी बहुत कठिन है कुछ बोलना कुछ लिखना बड़ी मुश्किल लगता है सिर्फ दिल इन्हें बार बार नमन करने को आतुर है पुनः शत-शत नमन करता हू |
कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भागलपुर के जवान रतन ठाकुर शहीद हो गए। रतन कहलगाँव अमडंडा के रहने वाले थे। इस हमले 44 जवान शहीद हो गए। मैं पूरे सिवान जिले की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ऐसे वीर जवान को बार बार नमन करता हूं यह हमारे देश के सीमा पर देश की रक्षा करते हैं इसी की वजह से हम लोग अपने देश के अंदर चैन का नींद सो पाते हैं ऐसे वीर जवान को खोने से हमारे दिल को वह दर्द पहुंचता है जिसे अपने लफ्जों से बयां करना भी बहुत कठिन है कुछ बोलना कुछ लिखना बड़ी मुश्किल लगता है सिर्फ दिल इन्हें बार बार नमन करने को आतुर है पुनः शत-शत नमन करता हू |
गुरुवार को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भागलपुर के सीआरपीएफ जवान रतन ठाकुर के पिता बोले, 'मैंने भारत मां की सेवा में एक बेटा कुर्बान कर दिया, दूसरे बेटे को भी लड़ने के लिए भेजूंगा। उसे भी भारत मां के लिए कुर्बान करने को तैयार। पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाना चाहिए।'