जबआंचल रात का लहराए.... गजल से राजीव तोमर जी ने किया रजत जयंती समारोह का शुभारंभ


राजीव रंजन सिंह की रिपोर्ट

मधेपुरा जिला के बी एन मंडल यूनिवर्सिटी में रजत जयंती समारोह के शुभ अवसर राष्ट्रीय स्तर का प्रोग्राम रखा गया । जिसमें दो प्रकार के प्रोग्राम आयोजित किए गए पहला रंगमंच का प्रोग्राम दूसरा वहां के कुलपति के लिए जो कि शिक्षा विकास पर आधारित था । प्रोग्राम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक  पृथ्वीराज यदुवंशी जी करते हुए नजर आए जहां पर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं कुछ छात्र गण और वहां की भारी संख्या में आम जनता उपस्थित थे। यह एक सेमिनार के तरह आयोजित किया गया था जिसमें सहरसा से भी कुछ कलाकार आए हुए थे।
 जब आंचल रात का लहराए गजल गाते हुए जाने माने सुप्रसिद्ध गायक राजीव तोमर जी



वहीं दूसरी ओर रंगमंच के कार्यक्रम में जाने माने सुप्रसिद्ध गायक राजीव तोमर जी  भी अपनी सु मधुर आवाज की जादू चलाते हुए नजर आए । उन्होंने कई भजन जैसे -क्षमा करो प्रभु जी ..... जो कि अनूप जलोटा जी के गाए हुए भजन हैं प्रस्तुत की। साथ ही कई गजल जैसे - जब आंचल रात का लहराए...... को पेश कर तालियों के सरताज बने। राजीव तोमर जी के गायन को काफी सराहा गया और वहां आए तमाम कलाकार जैसे तनुजा, अमरेंद्र मिश्रा आदि कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । वहां के कुलपति के द्वारा सभी कलाकारों को शॉल से सम्मानित किया गया। यह प्रोग्राम रजत जयंती समारोह के उपलक्ष में मनाया गया।