सिंघेश्वर से शंभू कुमार झा झा रिपोर्ट
मधेपुरा जिला के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत एक ग्रामीण क्षेत्र में एक 12 वर्षीय नाबालिक लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि विगत 27 फरवरी को बच्ची कोचिंग पढ़ने गई थी और देर रात तक बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की दूसरे दिन 28 फरवरी को बच्ची एक बांसबारी में बेहोशी की हालत में पाई गई। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का ब्योरा लेकर बच्ची को सदर अस्पताल मधेपुरा में भर्ती करवाया । बताया जा रहा है कि 12 वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही एक लड़के ने दुष्कर्म किया और उसे बसवारी में छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने उस युवक को हिरासत मैं ले लिया है और घटना की जांच चल रही है। वहीं ग्रामीणों में काफी आक्रोशित का माहौल है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।