मुकेश कुमार की रिपोर्ट
मधेपुरा जिला के गम्हरिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 13बोतल नेपाली सोफिया शराब प्रति बोतल 300सौ एम एल यानी 3.9लीटर शराब और शराब बिक्री का 5710रुपया भी बरामद हुआ । थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि शराब माफिया रमण सिंह ने पूछे जाने पर बताया है कि यह शराब घोरमाहा निवासी नागो यादव का बेटा अमरकान्त कुमार शराब पहुँचाया करता है और इससे पहले भी वहीं शराब पहुचाया करता था । इतना हीं नहीं कुछ दिन पूर्व भी गम्हरिया पुलिस ने नागो यादव के घर के पास रखे उसके लार के ढ़ेरी से शराब बरामद किया था और उसके उपर गम्हरिया थाना मेंं मामला भी दर्ज किया गया था जो लम्बित है । वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आगामी होली पर्व मेंं शराब खपाने के लिए हीं यह शराब नेपाल से मंगवाया गया था । सभी आरोपी पर बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उक्त आरोपी को जैल भेजा जा रहा है ।