मुकेश कुमार की रिपोर्ट
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , मधेपुरा में “सफल उधिमियो का समागम” के लिये कार्यक्रम आयोजन किया गया . जिसमे दो सफल उधिमशील महिलओं ने लिया , उन महिलाओ में श्रीमती कुमारी राखी और श्रीमती मोनिका कुमारी एवं अन्य सफल उधिमियों ने भाग ली . इन दोनों उधिमियो को ब्यूटी पर्लोर के क्षेत्र में असीम सफलता हाँसिल करने के लिये भारतीय स्टेट बैंक , स्थानीय प्रधान कार्यालय , पटना के दुवरा चेम्बर्स ऑफ कमर्स ,पटना में प्रशस्ति - पत्र से नवजा गया . गोरतलब हैं कि ये दोनों उधिमी अपने मेहनत व दक्षता के साथ रोजगार कर रही हैं एवं 30 हजार से 35 हजार प्रति माह कमा रही हैं एवं भारतीय स्टेट बैंक कि शाखा से लोन भी चुकी हैं .
ज्ञात हो कि अरसेती , मधेपुरा के दुवरा जिले के सफल उधिमियो का समागम का आयोजन कर सम्मानित किया गया . इस समागम समारोह के कार्यक्रम में संचालन व आयोजन में आरसेती के निदेशक श्री ओम प्रकाश चोधरी , फेकेल्टी श्री अमरदीप कुमार ने किया. इस अवसर पर निदेशक ने बतया कि स्वरोजगार में लगनशीलता व कडी मेहनत व दक्षता के साथ रोजगार करने पर सफलता हाँसिल हो सकती है .
विदित हो कि इस कार्यक्रम में अनेक क्षेत्रों से सफल उधिमियो जुगुनू प्रवीण , बीबी इब्राना – रेडीमेड गारमेंट्स , रीना कुमारी , सिलाई – कटाई , मधुमाला देवी , तनु प्रिया , सोनी कुमारी ब्यूटी पर्लोर की उद्यमी , संगम वाटर प्लांट के मानस चंद्र सेतू , सविधा ग्रुप के संदीप सांडिल्य एवं अन्य सफल उधिमियो के अलावा सिलाई – कटाई व ब्यूटी पर्लोर के महिला उधिमियो ने भाग ली.
इस कार्यक्रम के तहत आरसेती निदेशक ने अंतररास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बताया कि महिलाओ को आत्मनिर्भरता के साथ – साथ सशक्त हो कर आगे बढ़ रही हैं एवं परिवार में कुशल भागीदारी की आवश्यकता हैं . इस कार्यक्रम के आयोजन में फेकल्टी अमरदीप कुमार, राहुल कुमार , सहायक लोकेश कुमार एवं अन्य कर्मियों की भी अहम भूमिका रही .
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , मधेपुरा में “सफल उधिमियो का समागम” के लिये कार्यक्रम आयोजन किया गया . जिसमे दो सफल उधिमशील महिलओं ने लिया , उन महिलाओ में श्रीमती कुमारी राखी और श्रीमती मोनिका कुमारी एवं अन्य सफल उधिमियों ने भाग ली . इन दोनों उधिमियो को ब्यूटी पर्लोर के क्षेत्र में असीम सफलता हाँसिल करने के लिये भारतीय स्टेट बैंक , स्थानीय प्रधान कार्यालय , पटना के दुवरा चेम्बर्स ऑफ कमर्स ,पटना में प्रशस्ति - पत्र से नवजा गया . गोरतलब हैं कि ये दोनों उधिमी अपने मेहनत व दक्षता के साथ रोजगार कर रही हैं एवं 30 हजार से 35 हजार प्रति माह कमा रही हैं एवं भारतीय स्टेट बैंक कि शाखा से लोन भी चुकी हैं .
ज्ञात हो कि अरसेती , मधेपुरा के दुवरा जिले के सफल उधिमियो का समागम का आयोजन कर सम्मानित किया गया . इस समागम समारोह के कार्यक्रम में संचालन व आयोजन में आरसेती के निदेशक श्री ओम प्रकाश चोधरी , फेकेल्टी श्री अमरदीप कुमार ने किया. इस अवसर पर निदेशक ने बतया कि स्वरोजगार में लगनशीलता व कडी मेहनत व दक्षता के साथ रोजगार करने पर सफलता हाँसिल हो सकती है .
विदित हो कि इस कार्यक्रम में अनेक क्षेत्रों से सफल उधिमियो जुगुनू प्रवीण , बीबी इब्राना – रेडीमेड गारमेंट्स , रीना कुमारी , सिलाई – कटाई , मधुमाला देवी , तनु प्रिया , सोनी कुमारी ब्यूटी पर्लोर की उद्यमी , संगम वाटर प्लांट के मानस चंद्र सेतू , सविधा ग्रुप के संदीप सांडिल्य एवं अन्य सफल उधिमियो के अलावा सिलाई – कटाई व ब्यूटी पर्लोर के महिला उधिमियो ने भाग ली.
इस कार्यक्रम के तहत आरसेती निदेशक ने अंतररास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बताया कि महिलाओ को आत्मनिर्भरता के साथ – साथ सशक्त हो कर आगे बढ़ रही हैं एवं परिवार में कुशल भागीदारी की आवश्यकता हैं . इस कार्यक्रम के आयोजन में फेकल्टी अमरदीप कुमार, राहुल कुमार , सहायक लोकेश कुमार एवं अन्य कर्मियों की भी अहम भूमिका रही .