मतदाता जागरूकता अभियान में साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना



मधेपुरा:--  मधेपुरा जिला मुख्यालय के बीएन मंडल स्टेडियम में जिलाधिकारी मधेपुरा द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु साइकिल रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया गया । एवं स्वयं भी साइकिल चलाते हुए मतदाताओं में जागरूकता फैलाने हेतु जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के द्वारा रैली में भाग लिए सभी लोगों एवं बच्चों को धन्यवाद दिया गया एवं अनुरोध किया गया कि सभी लोग अपने वयस्क मताधिकार का प्रयोग करें साथ ही अपने परिवार के लोगों को भी और समाज के लोगों को भी जागरूक करें जिससे मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने में एवं स्वस्थ लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने में हम सभी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकें। साथ ही रैली में उपस्थित सभी बच्चों को चॉकलेट बिस्कुट देकर प्रोत्साहित भी किया गया।


इस मौके पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी शिव कुमार शैव , अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार , जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश  कुमार मंडल, स्वीप के नोडल पदाधिकारी उमलेश प्रसाद, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नारद कुमार द्विवेदी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, सचिव कबड्डी संघ अरुण कुमार, डीआरसीसी मैनेजर प्रसून कुमार, जिला योजना पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय एवं अन्य पदाधिकारी गण व कर्मी मौजूद थे।