रमेश चंद्र वर्मा की रिपोर्ट
संपूर्ण भारत वर्ष में अभिनन्दन के वतन वापसी को लेकर खुशी का माहोल है सभी अपने न्यूज चैनल से जुड़े हुए है सडकों पर बम पटाखे फोडे जा रहे है, गाँवों मे भी खुशी का माहोल है कि हमारे विंग कमांडर वतन को वापस आ रहें हैं । जगह जगह पर जुलूसों का भी माहोल बना हुआ है और हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के नारे से आसमान गुंज रहा है । युवकों ने भी जमकर मोटरसाइकिल जुलूस निकाला और तिरंगा के साथ हिन्दुस्तान जिन्दाबाद, पाकिस्तान मुरदाबाद के नारे लगाकर जगह जगह पर बम पटाखे फोरकर अपने विंग कमांडर के वतन वापसी की खुशी मे सराबोर हो रहे हैं ।