रोशन कुमार की रिपोर्ट
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज प्रखंड के अंतर्गत मचहा गांव में भव्य संतमत सत्संग का आयोजन रखा गया है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र श्रद्धालु गण आए हुए हैं। अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 108 वां वार्षिक महाधिवेशन स्थान मजहा के त्रिवेणीगंज में रखा गया है जिस में संतमत के महान आचार्य परम पूज्य हरिनंदन महाराज जी इस पृष्ठभूमि पर पधारकर श्रद्धालुओं को अपने प्रवचन से संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम 9 10 एवं 11 मार्च को रखा गया है यानी शनिवार रविवार और सोमवार को। जिसमें सत्संग का कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से और अपराहन 2:00 बजे से रखा गया है।