मनीष कुमार की रिपोर्ट
रानीगंज प्रखंड के पंचायत कोशिका पुर उत्तर में सरेआम जिओ ट्रैकिंग के नाम पर हर घर से ₹500 अवैध रूप से लिया जा रहा है जिसका मैन जरिया मुखिया और वार्ड सदस्य हैं वह कुछ बिचौलियों को रखकर कलेक्शन करवाने का काम करता है जो कि जिओ ट्रैकिंग मुखिया के द्वारा करवाए जाते हैं फ्री ऑफ कॉस्ट में .. लेकिन यहां मुखिया और वार्ड सदस्य के द्वारा ₹500 लिए जाते हैं पंचायत कोशिका पुर उत्तर के वार्ड नंबर 13 में खासतौर से ऐसा धंधा वार्ड सदस्य मुखिया आमतौर पर करते हैं जो काम फ्री में होते हैं वह काम के लिए अनाप-शनाप रुपया लेते हैं यह काम मुखिया और वार्ड सदस्य समाज के विकास के लिए करते हैं इस तरह से हमारे समाज में विकास होते हैं।