इमदाद आलम चौसा मधेपुरा
चौसा ओर फुलौत में होली को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर उदाकिशुनगंज डीएसपी सीपी यादव के निर्देश पर पुलिस ने फ्लेग मार्च निकाला । बुधवार को चौसा में फ्लेग मार्च के दौरान मुख्यालय सहित, लौआलगान, अरजपुर,घोषई अन्य जगहों जगहों पर भ्रमण किया ।जबकि फुलौत में ओपी अध्यक्ष धनेश्वर मंडल की नेतृत्व में फुलौत मुख्य बाजार सहित ,तियर टोला,आदर्श संकुल मध्य विद्यालय रोड सहित आदि जगहों पर भ्रमण की ।
इस दौरान बड़ी संख्या में दोनो जगहों पुलिस बलों की एकजुटता के बीच फ्लेग मार्च से इलाके भर में पुलिस की दहशत देखी गयी।
इस दौरान उदाकिशुनगंज डीएसपी ने पत्रकारो को बताया कि लोक सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता में इस होली मनाई जा रही है किसी प्रकार की होली में शराब पीकर हंगामा मचाने वाले लोगो को बक्सा नहीं जाएगा।इस बार की होली में विभिन्न जगहों पर पुलिस को बड़ी संख्या में तैनात रहेंगे।शराब कारोबारी एवं शराबी तथा असमाजिक तत्वों को पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कई जगहों का भ्रमण कर फ्लेग मार्च के दौरान पुलिस ने जगह जगह रोककर शांति व अमन तरीके से होली मनाने की अपील की।