दो बीघा खेत का आलू जलकर राख


मुकेश कुमार की रिपोर्ट

चौसा प्रखंड के कलासन में आग लगने से आलू भरा हुआ घर जला

दो बीघा खेत का आलू बर्बाद, किसान रो रहा खून के आंसू

          मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत रसलपुर धुरिया कलासन के वार्ड नंबर एक में बीते गुरुवार की रात करीब नौ बजे अप्रत्याशित रूप से आग लग जाने से एक किसान का दो बीघा आलू का फसल पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया। कई महीनों के कठिन परिश्रम से प्राप्त हुए फसल की इस दुर्दशा को देखकर पीड़ित किसान खून के आंसू रो पड़ा।
         कोई अधिकारी जांच करने तक नहीं गया ।