चौसा में तीन राजनीतिक दल सहित चार पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज


इमदाद आलम ,चौसा

लोक सभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में चौसा में  तीन राजनैतिक दल सहित चार पर मामला दर्ज किया गया है।
नोडल पदाधिकारी आदर्श आचार संहिता सह बीडीओ शिल्पी कुमारी वैध्या ने चौसा थाने में राजद, जन अधिकार पार्टी, बीजेपी एवं एक अन्य दल के ऊपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में केस दर्ज कराया है। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस के साथ टीम गठित कर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों का भ्रमण कर
आर्दर्श आचार संहिता का मामला की गहन तहकीकात की जा रही थी ।इसी दौरान भटगामा चौक पर राजद का बैनर,चौसा के मुरली चौक पर गृह स्वामी दिलीप साह के दरवाजे पर जन अधिकार पार्टी का बैनर,कृषि फार्म के पास एक पैर पर भाजपा का बैनर,जबकि मुरली चौक पर ही रामेश्वर जयसवाल के दरवाजे पर पुरैनी के बैनर के निवेदक भोलू सिंह मुन्ना का प्रचार बैनर लगा हुआ था।सीओ  ने बताया कि उक्त चारो जगहो पर लगाये गए प्रचार बैनर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में चौसा थाने में केस दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि विभिन्न जगहों पर आर्दर्श आचार संहिता के मामले में केस दर्ज हुई है।