मारपीट के मामले के फरारी दो सगे भाई गिरफ्तार
इमदाद आलम चौसा
चौसा प्रखण्ड क्षेत्र के धनेशपुर के दो फरारी अभियुक्त सगे भाई को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है।ओपी अध्यक्ष धनेश्वर मंडल ने बताया विशेष छापेमारी अभियान के दौरान मोरसंडा पंचायत के धनेशपुर में मारपीट मामले के दो सगे भाई अनिल मंडल और सुधीर मंडल को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।ओपी अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2008 से ही दोनों भाई के ऊपर मारपीट मामले का वारंट जारी था।मगर दोनो वारन्टी पुलिस से दूर रहा करते थे। रविवार उनके घर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेजा गया।