चौसा में बच्चों को स्वच्छता से बचने के गुर सिखाए


इमदाद आलम,चौसा



बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा शिक्षा विभाग, बिहार के निर्देशानुसार  शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित  महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में शैक्षणिक सत्र 2018-19 के अंतिम शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के निमित्त मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आज चेतना सत्र  एवं अंतिम शैक्षणिक सत्र में बच्चों को स्वच्छता के संबंध में जानकारी एवं उसका अभ्यास कराया।

      प्रधानाध्यापक श्री सचिन्द्र पासवान के नेतृत्व में फोकल शिक्षक श्री भालचंद्र मंडल और फोकल शिक्षिका श्रीमती रीणा कुमारी के द्वारा आज विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति और बाल प्रेरक से जुड़े छात्रों को पट्टीदार बैज से सुसज्जित कर पेपर साॅप और टिश्यू पेपर के माध्यम से हाथ धुलाई का अभ्यास कराया गया ।

         मौके प्रधानाध्यापक  समन्वयक  विजय कुमार, शिक्षक सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार,  राजेश कुमार,मंजर इमाम सहित बाल संसद के सदस्य तथा छात्रगण उपस्थित थे ।