मुकेश कुमार की रिपोर्ट
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट मैं भाग लेने वाले मधेपुरा जिला टीम की घोषणा कर दी गई है। गौरी शंकर को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। टीम की लिस्ट मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के मुख्य चयनकर्ता सुमित कुमार आनंद ,गोपी कृष्ण एवं सचिव अमित कुमार आनंद के हस्ताक्षर से जारी की गई है। यह मैच सुपौल में कल सहरसा बनाम मधेपुरा के बीच खेला जायेगा। टीम मैनेजर के रूप में अजहरुद्दीन को नियुक्त किया गया है।
टीम इस प्रकार है
1. गौरी शंकर ( कप्तान )
2. सुनील यादव ( विकेटकीपर )
3. अमित कुमार
4. एहसान अंसारी
5. गौरव राज
6. आकाशदीप आनंद
7. रोशन पटवें
8. अमन साह
9. जिशु कुरैशी
10. सावन कुमार
11. आदित्य गुप्ता
12. मनीष कुमार
13. रोहित सिंह
14. हिमांशु शेखर
15. मोहम्मद इश्तियाक