चांद का बूथ पांच किलोमीटर दूरी होने के कारण ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का फैसला लिया है।
इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा
जिले के पुरैनी
प्रखंड क्षेत्र के औराय ग्राम पंचायत अंतर्गत नवसृजित विद्यालय जुमरैल्ली टोला चंदा के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव के दौरान बूथ की दूरी चार से पांच किलोमीटर होने के कारण बुधवार वार को ग्रामीण वोटरों ने वोट नहीं डालने का निर्णय लेते हुए वोट का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इस बाबत ग्रामीणों मोहम्मद अयूब अली मोहम्मद इसुफ़,मो0 नेजाम,मो0 असफाक आलम ने बताया कि इसे पूर्व पंचायत चुनाव में हम सब का बूथ नवसृजित विद्यालय जुमरैल्ली टोला चंदा में हुआ था और लोकसभा चुनाव में यह बूथ तकरीबन पांच किलोमीटर दूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेरहो में है। दयानंद यादव, मोहम्मद सजीम पटवारी साह,मो0 इसहाक बताते हैं कि सम्मन टोला एवं जुमरैल्ली टोला तथा दीवान टोला के वोटर हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 105 में कुल मतदाता1073 है। जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 564 एवं महिला मतदाता 509 है। अगर नवसृजित विद्यालय मैं बूथ स्थापित किया जाता है तो तीनों मुहल्ले एवं सभी वोटरों की दूरी एक किलोमीटर के अंदर होगी और मतदाता वोट डालने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे।
ग्रामीण वोटर महिला एवं पुरुष एकजुटता दिखाते हुए उक्त विद्यालय में बूत स्थापित करने की मांग की है उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा है कि गांव से बूथ की दूरी करीब 4 से 5 किलोमीटर उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेरहो में है।गांव से बूथ तक पैदल चलकर महिला एवं वृद्ध लोगों को उतनी दूरी तय कर वोट डालने के लिए जाना मुश्किल सबति होगा।जब ग्रामीणों को पता चला कि 105 नंबर बूथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय खेरहो में हुआ है।और लगातार ग्रामीण अधिकारियों को उक्त बात की जानकारी देते हुए बूथ को गांव के नवसृजित विद्यालय जुमरैल्ली टोला चंदा में शिफ्ट करने की मांग की है । और ग्रामीणों ने स्थानीय बीएलओ पर भी आरोप लगाया है कि शो समय जब अधिकारियों द्वारा अधिक दूरी वाले बूथ को नजदीक जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा था तो क्यों नहीं अधिकारियों को बताया गया। जब अधिकारीयों द्वारा संतोषजन जवाब नहीं मिलने पर गांव के सैकड़ों महिला व पुरुष वोटरों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। मौके पर ग्रामीण मोहम्मद जब्बार, मोहम्मद हुसैन,लिलो साह, शकीरा खातून, जकिया खातून प्रमिला देवी शकुंतला देवी, नूरजहां बेगम आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।