पत्नी और बच्चे की हत्या कर खुद भी किया हत्या का प्रयास

मधेपुरा से मुकेश कुमार 



मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने चाकू घोंपकर पत्नी और बच्ची की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद उसने अपनी नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास भी किया। उसे जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
घटना मुरलीगंज के जितापुर पंचायत के भैरोपट्टी वार्ड 14 में  की है। भैरोपट्टी वार्ड 14 निवासी मो. जमशेद इमाम ने शिक्षिका पत्नी राबिया परवीन (30) और दो वर्षीय बच्ची को चाकू घोंपकर मौत की नींद सुला दी। दोनों की हत्या करने के बाद जमशेद ने नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की सूचना परिजनों ने तत्काल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल जमशेद को हिरासत में ले लिया। इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।