चौसा के लौआलगान में शनिवार को चुनावी जनसभा कर दूसरी जनसभा ग्वालपाड़ा जा रहे शरद यादव पुनः मौसम खराब हो जाने के फिर उनकी हेलीकॉप्टर लौआ लगान में लेंडिंग करना पड़ा।इतना ही नहीं जन सभा स्थल से महागठबंधन के सभी नेता शरद यादव के पुनः आगमन पर फिर से पहुँच गये थे।बताया गया कि जनसभा की संबोधित करने के बाद लोजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह महागठबंधन के मधेपुरा एमपी प्रत्याशी शरद यादव ने आसमान में काले बादल व मौसम की खराबी के कारण उन्हें सभा स्थल पर 30 मिनट बाद पुनः लौआ लगान में लेंडिंग करना पड़ा।इधर इसी दौरान हेलीकॉप्टर के बेरिकेटिंग एवं दमकल गाड़ी सहित पुलिस के अधिकारी स्थल से जा चुकी थी।
हालांकि पुनः महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की सूचना पर सभा स्थल पर पुलिस बलों की तैनाती हो गयी।फिर सांसद प्रत्याशी सभा स्थल पर एक सत्यसंग मंदिर में विश्राम करने लगे कुछ देर बाद हल्की वारिस एवं आसमान में बिजली की तरक वहा का माहौल पूरी तरह से शांत हो गया ।फिलहाल समाचार भेजे जाने तक शरद यादव लौआलगान में विश्राम कर रहे थे।
हालांकि पुनः महागठबंधन के कार्यकर्ताओं की सूचना पर सभा स्थल पर पुलिस बलों की तैनाती हो गयी।फिर सांसद प्रत्याशी सभा स्थल पर एक सत्यसंग मंदिर में विश्राम करने लगे कुछ देर बाद हल्की वारिस एवं आसमान में बिजली की तरक वहा का माहौल पूरी तरह से शांत हो गया ।फिलहाल समाचार भेजे जाने तक शरद यादव लौआलगान में विश्राम कर रहे थे।