बाबा विशु राउत धाम राजकीय महोत्सव का उद्घाटन चार दिवसीय मेला शुरू




लौआलगान पाचरसी स्थान में राजकीय मेले में रूदल पंजियार,व कलकत्ता के कलाकार करेगे शिरकत

-पचरासी के बाबा विशु राउत मेले में पहले महाआरती में बीस हज़ार लोगो ने लिया हिस्सा







इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के लौआलगान पचरासी  स्थित बाबा विशु राउत धाम में  राजकीय महोत्सव मेले  उद्घाटन के साथ शुरू हो गया।मेले की शुभारंभ मेला समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ एसजेड हसन व डीएसपी    सीपी यादव,वीडीओ शिल्पी कुमारी वैध्या, सीओ आशुतोष कुमार एवं सर्वोच्च समिति के सदस्यों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया।मेले में  चार दिवसीय  राज्य स्तरीय कुश्ती मुकाबला,एवं 14 अप्रैल को  रुदल पंजियार का बाबा विशु राउत भगैत गायन,एवं 14 अप्रैल को  कोलकाता के कलाकारों द्वारा धार्मिक जागरण कार्यक्रम बड़े धूमधाम के साथ किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह के मौके मेला समिति के अध्यक्ष सह एसडीएम एसजेड हसन सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने संयुक्त रूप से बाबा विशु राउत धाम राजकीय महोत्सव 2019 में स्मारिका का भी विमोचन किए। मेले के शुभारंभ के बाद कोलकाता के कलाकारों के द्वारा महाआरती में करीब 20 हजार पशुपालको ने  हिस्सा लिया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये एसडीओ एसजेड हसन ने कहा कि कोसी के कछार में अवस्थित बाबा विशु राउत के समाधि पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था परंपरागत रही है। इसी कारण मेला की सुरक्षा व्यवस्था पशुपालकों के जिम्मे है। मेले में सरकारी स्तर पर विधि व्यवस्था के लिए रूपरेखा तैयार है।एसडीओ ने कहा कि  मेले की निगरानी सीसीटीवी एवं लाइव टेलीकास्ट के द्वारा की जा रही है। मेले में मेला नियंत्रण कक्ष एवं मेला थाना द्वारा  राजकीय मेले की निगरानी की जा रही है।उन्होंने कहा कि मेले में अब तक ना किसी प्रकार की अप्रिय घटना हुई है, ना ही किसी प्रकार की वारदात को अंजाम दिया गया है। कहा जाता है कि मेले की सुरक्षा बाबा विशु राउत खुद ही करते हैं। डीएसपी सीपी यादव ने कहा कि मेले की देख मेले की विधि व्यवस्था संधारण के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी के अलावा दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात किए गए हैं। मौके पर सर्वोच्च समिति के सदस्य रामदेव सिंह ने कहा कि झोपड़ी से लेकर मंदिर के महल तक की सफर आम पशुपालकों की सहयोग से संभव हो पाया है। सरकार ने भी इस मंदिर को एवं मेले को राजकीय मेले में परिणत करने का सराहनीय योगदान दिया है। मेले उद्घाटन समारोह में मो अख्तर अली  के संचालन में धन्यवाद ज्ञापन उपेंद्र यादव ने किया। वहीं मौके पर सर्वोच्च समिति के सदस्य मोहम्मद मुर्शीद आलम, रघुनंदन प्रसाद यादव, विश्वनाथ यादव, कैलाश प्रसाद यादव, उपेन्द्र यादव, निवास चंद्र यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, सुधीर प्रसाद सिंह, मिथिलेश यादव, शशि भूषण सिंह उर्फ लड्डू सिंह, संतोष साह, बिलास मंडल, अमरिंदर सिंह, श्रीकांत सिंह सहित लाखों पशुपालक श्रद्धालु मौजूद थे।