बिहार के सीवान में 6 मई को अमित शाह का दौरा एक जनसभा को संबोधित करेंगें।


 राज जायसवाल सिवान 


सीवान में चुनाव 12 मई को मतदान होना है।चुनाव जैसे जैसे नजदीक होती जा रही है और पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।चुनाव का सरगर्मी तेज होती जा रही है और सभी पार्टीयो के बड़े नेता अपने उम्मीदवारो के समर्थन मे जनसभाओ कर अपनी पकड़ मजबुत कर रहे है  इसी क्रम भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आगामी 6 मई को एनडीए के उम्मीदवार कविता सिंह के समर्थन मे जनसभा को संबोधित करेगे अमित शाह का सीवान जिले मे इस लोकसभा चुनाव मे पहला दौरा है स्थानिय नेताओ के मुताबिक अमित शाह का जनसभा जिले के गाँधी मैदान मे आयोजित होगी इस दौरान सीवान से एनडीए प्रत्याशी कविता सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह और बिहार भाजपा के बरीय नेता मौजुद रहेगें जनसभा को सफल बनाने के लिए स्थानिय नेताओ और कार्यक्रताओ ने तैयारी शुरु कर दी है हम आपको बता दे कि कविता सिंह के सामने महागठबंधन से राजद से हिना सहाब है हिना सहाब पुर्व साँसद और बाहुबलि नेता मौहम्मद शहाबुद्दिन की पत्नी है सीवान जिले  मे इस बार मुकाबला टक्कर होने की उम्मीद की जा रही  है और सभी प्रत्याशी जिले के सभी क्षेत्रो मे लगातार दौरा कर रहे है और अपने समर्थन मे वोट माग रहे है सीवान मे लोकसभा चुनाव के 6 चरण मे  12 मई को मतदान होना है ।