सीवान के छत्र छात्रों द्वारा सुरत अग्नीकांड में मारे गए छात्रो को श्रद्धांजलि दी गई



राज जयसवाल की रिर्पोट

सीवान मे गुजरात के सुरत अग्नीकांड मे मारे गए छात्र एवं छात्राओ के याद मे कैंडल मार्च निकालकर आश्रुपुर्ण श्रद्धांजलि दी गई इस दौरान दो मिनट मौन धारण कर रखा गया इस शोक सभा के दौरान सैकड़ो छात्र छात्राऐ उपस्थित थे सभी छात्रो ने इस दुख भरी घटना पर अफसोस  जाहिर किया और इस तरह के दोबारा घटना घटित ना हो इसके लिए सभी छात्र छात्राओ ने अपने  अपने बिचार रखे । हम बता दे कि कुछ दिन पहले गुजरात के सुरत मे एक कोचिग कैम्पस मे भीषण आग लगा था जिसमे करीब दर्जन भर छात्र एवं छात्राऐ मारे गए थे ओर अनेको छात्र आग से झुलस गए थे।