फुलौत में शराबियों हुड़दंग बाजी से व्यवसायी परेशान



-शीघ्र शराबियो की गिरफ्तारी करने की प्रशासनिक को अल्टीमेटम देते चरण बद्ध आंदोलन करने की दी चेतावनी।


इमदाद आलम,चौसा मधेपुरा

मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के फुलौत में शराबियों की हुरदंगबाजो से परेशान बड़ी संख्या में व्यवसायियो ने सोमवार को प्रदर्शन कर उसकी गिरफ्तारी शीघ्र कार्रवाई करने की मांग को लेकर पुलिस को 24 घंटे की अल्टीमेटम दी है।और व्यवसायियो ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन की लचर-पचर व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुये शराब तरस्कर एवं शराब पीने वाले शराबियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की।इतना ही नहीं व्यवसायियो ने फुलौत पुलिस को चेतावनी देते हुये कहा है कि यदि 24 घंटे के अंदर शराबियो की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे लोग  पुलिस के खिलाफ चरण बद्ध आंदोलन करने की ऐलान किया है।सनद रहे कि फुलौत ओपी  के 200 मीटर दूरी पर स्थित  मुख्य बाजार फुलौत में  रविवार की देर रात करीब 9 बजे शराब पीकर कुछ शराबियों ने व्यवसाइयों के दुकान के दरवाजे एवं घरोे सामने गाली-गलौज कर काफी हुरदंग मचा दिया था।हालांकि व्यसायियो ने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को भी दिया था।मगर फुलौत पुलिस द्वारा शराबियो की गिरफ्तारी नहीं कि गई।उसके बाद सुबह होने पर सोमवार को बाजार के बड़ी संख्या में व्यवसायियो  ने आक्रोशित होकर पुलिस की विधि व्यवस्था के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।प्रदर्शन कर रहे रामस्वरूप मेहता,राजेन्द्र मेहता,ब्रजमोहन अग्रवाल ने बताया कि पिछले एक महीने फुलौत बाज़ार में शराबियों का बोल बाला चरम पर है।वहीं पुलिस कुंभकरन की नींद में सोये हुये रहते।विकेक कुमार अग्रवाल,बंटी अग्रवाल,पिंटू राय ने बताया कि रविवार की रात्री करीब 9 बजे फुलौत पूर्वी निवासी पद्दो यादव उर्फ बबलू यादव और हग्गो यादव उर्फ उमेश यादव और अन्य लोग शराब की नशे में धुत होकर मुख्य बाजार में उत्पात मचा रहे थे।पुलिस को सूचना तत्काल दी गयी थी बाबजूद उसकी गिरफ्तारी नही  हुई।
प्रदर्शन कर रहे व्यवसायी पप्पू खान,ओमप्रकाश शर्मा,रामप्रवेश मोदी,मनोज साह,दिनेश मोदी ने बताया कि अगर 24 घंटे की अंदर शराबियों की गिरफ्तारी नहीं हुईं तो पुलिस के खिलाफ बाजार बंद कर चरण बद्ध आंदोलन करने की बात कही।वहीं प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से टुनटुन साह, शुशील कुमार,मंटू कुमार,शिव कुमार,अरविंद साह,संदीप कुमार,सौरभ कुमार,शंभु कुमार,सूरज कुमारी सहित पांच दर्जन व्यवसायों ने प्रदर्शन कर रहे थे।इस बाबत फुलौत ओपी  प्रभारी भवेश प्रसाद चौधरी ने बताया कि उक्त मामले की जानकारी मिलते ही शराबियो की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है जल्द ही हुरदंगबाज शराबी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।