अपराधी ने मारी गोली मौके पर हुआ मौत ।


 ब्रेकिंग न्यूज़-
गम्हरिया थाना क्षेत्र के  टेरही गांव जाने वाले रास्ते पर पुल के पास बुधवार की रात्रि करीब 09:00 बजे के  फुलकाहा पंचायत के  निवासी नारायण यादव की अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक नारायण को तीन गोली मारा गया एक गोली कनपटी में, दूसरा गोली छाती और तीसरा गोली पेट में मारा गया। मृतक की पत्नी रंजू देवी ने  थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है ।  इस संदर्भ में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी वसी अहमद ने घटनास्थल और मृतक के घर पहुंच कर घटना की जानकारी ली ।और अभिलंब आरोपी को पकड़ने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया।
 वही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार गुप्ता ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मधेपुरा भेज दिया गया ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
 विकाश कुमार/गम्हरिया