सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 106सिंहेश्वर से पिपरा रोड में स्थित बाबा फ्यूल सेंटर के आगे सड़क पर खड़ी एक ट्रक से पुलिस ने 227पेटी 55 बोतल के साथ ट्रक ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी अनुसार शुक्रवार की देर रात उत्पात विभाग की सूचना पर देर रात स्थानीय पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए ट्रक सहित ड्राइवर व खलासी को अपने कब्जे में कर लिया ।
- अनोखा तरीका था शराब लाने का -
पकड़े गए ट्रक में शराब माफिया ने तस्करी का अनोखा इंतजाम किया हुआ था कि किसी को शक भी न हो । इसके लिए शराब माफिया ने ट्रक के अंदर तह खाना बना रखा था ताकि शक की कोई गुंजाइश न हो ।
- 227 कार्टून मिला अवैध शराब -
पुलिस ने 227 कार्टून एमप्रियर ब्लू नाम की शराब शराब बरामद कर शराब की बड़ी खेफ पकड़ने का कारनामा किया । जिसमें 180 एमएल की 143 बोतल, 375 एमएल की 47, 750 एमएल की 37 बोतल जबकि 180 एमएल की 40 बोतलें खुली और 375 एमएल की 15 खुली बोतल शामिल है ।
- दो हुए गिरफ्तार-
इस मामले में पुलिस ने शंकरपुर थाना क्षेत्र के मोरकबियाही के 2 लोग राजकुमार और सुशील कुमार को पुलिस ने गिफ्तार किया है ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
मुकेश कुमार/सिंहेश्वर मधेपुरा