समाजसेवी कमल नारायण चतुर्वेदी शिक्षाविद के श्राद्ध कर्म पर रक्तदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

 आरा: स्वर्गीय कमल नारायण चतुर्वेदी जी के श्राद्ध कर्म पर रक्तदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन देवराज ऑर्गेनाइजेशन फॉर सोशल सर्विसेज(DOSS) संस्था के द्वारा किया गया है। देवराज आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र चौबे ने बताया कि  स्वर्गी कमल नारायण जी एक समाजसेवी थे उन्होंने अपना पूरा जीवन अपने गांव समाज की सेवा करने में बिता दिया  स्वर्गीय कमल नारायण जी तन ,मन,धन ये तीनों से अपने गाँव समाज की सेवा करते थें।तो वहीं देवराज आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष  ने बताया कि गांव के लोगों को रक्तदान के बारे में जानकारी नहीं होती है और स्वर्गीय कमल नारायण जी समाजसेवी थे तो इसीलिए उनकी श्राद्ध कर्म पर रक्तदान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि गांव के लोगों को रक्तदान एवं वृक्षारोपण की जानकारी मिले  और  गाँवों के लोगों में भी रक्त दान को लेकर जागरूकता हो सके।  देवराज आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष  धर्मेंद्र चौबे ने बताया कि  इस कार्य के लिए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भारतीय ब्लड बैंक आरा के सहयोग से संपन्न होगा।  यह कार्यक्रम 19 मार्च 2020 को स्वर्गीय कमल नारायण चतुर्वेदी जी के पैतृक गांव ब्राह्मण जिला भोजपुर से संपन्न होगा
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
14/03/2020 
सुरज कुमार/पटना (बिहार)