फोन करने के बावजूद भी नहीं पहुंच रहा है मेडिकल टीम


बेगूसराय जिले के नावकोठी प्रखंड के चक्का गांव में कई लोग जो बाहर रहते थे उसका गांव के और पलायन शुरू हो गया । 
कई लोग अभी भी घर में ही रह रहे हैं । ग्रामीण के द्वारा कई बार मेडिकल टीम को फोन किया गया लेकिन मेडिकल टीम सिर्फ नाम लिखवा करके छोड़ दिया और गांव में नहीं पहुंचा ।
  लोगों के अंदर दहशत का माहौल है , लोग सदमे में हैं कि आगे क्या होगा प्रशासन के द्वारा चक्का गांव के मिडिल स्कूल में बाहर से आए मजदूरों को रहने के लिए व्यवस्था की गई है लेकिन लोग मान नहीं रहे।
        तब पर भी ग्रामीणों के द्वारा एक व्यक्ति को स्कूल में रखा गया है , लेकिन बाकी लोग के परिजन अपने लोगों को  आने नहीं दे रहा है । कई बार स्थानीय लोगों ने मेडिकल टीम को फोन किया लेकिन वह नाम लिखवा करके सिर्फ आश्वासन देते हैं कि आ रहे हैं लेकिन नहीं आ पा रहे हैं । इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी है ।
     यहां के स्थानीय लोगों ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा से भी बात की उन्होंने बताया की जो भी आए हैं उसका रहने का व्यवस्था स्कूल में है , लेकिन उसका खाने पीने का व्यवस्था कौन करेगा । यहां के पंचायत  प्रतिनिधि के तरफ से भी अभी तक किसी भी चीज की व्यवस्था नहीं की गई है ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
शन्नी कुमार /बेगूसराय