बिहटा:17 मार्च को पटना जिले के बिहटा प्रखंड के गोढ़ना गांव से बालाजी मंदिर में दर्शन करने गया एक पुरा परिवार जिसका वापसी का टिकट 24 मार्च का था।
वे सभी लोग लाॅक डाउन होने से वहीं फंस गए हैं और उन्हें किसी भी प्रकार का कोई सहायता वहां के राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जब उन लोगों से बात किया गया तो उन लोगों का कहना है कि पटना जिलाधिकारी और स्थानीय सांसद से बात किया तो वे बोले कि आप जहां हैं वहीं रहिए बिहार सरकार आपको वहीं सारा सुविधा उपलब्ध करायेगा और कुछ पदाधिकारियों का संपर्क नंबर भी दिया जिस पर काॅल करने पर कोई रिप्लाई नहीं मिल रहा है। वहां फंसे निवास कुमार ने आगे बताया कि हमारी मम्मी और बड़े पापा का दवाई खत्म हो गया है जिसके कारण उनका तबियत भी खराब हो गया है वहीं फंसे लोगों का नाम और पता
1.छोटन सिंह पिता- राम प्रसाद सिंह
2.उमेश सिंह पिता- राम प्रसाद सिंह
3.विकाश कुमार पिता-उमेश सिंह
4.जय प्रकाश कुमार पिता - उमेश कुमार
5.नीतीश कुमार पिता - उमेश कुमार
6.आयुष कुमार पिता - विकाश कुमार
7.दुर्गावती देवी पति - उमेश कुमार
8.शशिबाला कुमारी पति - विकाश कुमार
संपर्क सूत्र - 8489279521
ये सभी गोढ़ना, बिहटा, पटना से हैं।
राधेश्याम सिंह पिता - देवेंद्र प्रसाद सिंह
कमलावती देवी पति - राधेश्याम सिंह
ये दोनो लोग बराह के हैं।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
28/03/2020
सुरज कुमार/बिहटा/पटना (बिहार)