कोरोना कर्मवीर को तरफ से किया गया राहत का वितरण


बगहा। 
टीम वाल्मीकि नगर करोनाकर्मवीर के तरफ से पूरे वाल्मीकि नगर के जरूरत मंदो तक रासन सामग्री 17 दिन से वितरण किया जा रहा है और टीम के द्वारा वाल्मीकि नगर को भी किया गया है सैनेटाइज टीम के सभी सदस्यों ने ठाना है कि किसी गरीब का चुल्हा रूकना नहीं चाहिए टीम के सदस्य अपने पास से और अपने मित्र से सहयोग ले कर के जरुरत मंदो तक पहुंचाया जा रहा है 
टीम के सदस्य अजय झा , सुमन गुप्ता,पियूस गुप्ता ,बब्लू सिंह, रिषभ गुप्ता,रिशु गुप्ता, नितेश गुप्ता, अमित, विकास, अरविंद आदि ने ठाना है कि जब तक लाॅकडाउन चलेगा तब तक जरूरत मंदो तक रासन पहुँचाया जाएगा।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
चन्द्र भूषण शांडिल्य/बगहा चंपारण