गन्ना फेक्ट्री में लगी आग को चार दमकल के सहारे आग पर काबू पाया।


 उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के बीङीरणपाल पंचायत के वार्ड नंबर 3 स्थित बंटी अग्रवाल के गन्ना फेक्ट्री के सिट्ठी के ढेर में शनिवार के सुबह करीब 5 बजे आग लग जाने से करीब चार लाख के क्षति होने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग इतनी भयावह था कि मौके पर फायर ब्रिगेड की चार दमकल गाड़ी आग बुझाने में लगाया गया फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। फायर बिग्रेड के कर्मचारी ने बताया कि हम लोग शनिवार 7 बजे से ही दिन भर और रात भर आग बुझाने में लगे हुए हैं। गन्ना फेक्ट्री के आसपास घनी आबादी रहने के कारण आग पर काबू किया जाना चुनौतीपूर्ण बन गया था। अगर हम लोगों को सूचना नहीं मिलती तो यह आग आसपास के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था। कर्मचारियों ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद जेसीबी मंगवा कर चिट्ठी की ढेरी को तितर-बितर कर चार दमकल की गाड़ियों से पानी देकर किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका है। मिल मालिकों और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग लगने का कारण का पता अभी तक नहीं चल सका है ।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विनीत कुमार/मधेपुरा