लाॅकडाउन प्रक्रिया प्रारम्भ होते हीं कोरोना वायरस संक्रमण के आशंकाओं से दुर उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के बुनियादी विद्यालय खाड़ा के प्रांगण में प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को ग्रामीण हाट बाजार लगाया जा रहा है। बीते रविवार की संध्या ग्रामीण हाट में काफी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। लॉकडाउन के नियमानुसार ग्रहक व व्यवसायियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया गया। ग्राहक बगैर फेसमास्क और ग्लब्स के हीं खरीदारी में जुटे हुए थे। हाट-बाजार में कई जगह भीड़ इकट्ठी थी। यहां कोरोना संक्रमण के दृष्टिकोण सुरक्षा के मानकों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा था। ऐसे में संक्रमण की आशंकाओं से कतई इन्कार नहीं किया जा सकता है। व्यवसायियों और ग्रहकों ने जमकर लाॅकडाउन का मजाक उड़ाया। वहीं आसपास के गणमान्य लोगों ने इस प्रकार की लापरवाही पर गहरी चिन्ता व्यक्त की है।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
विनीत कुमार/मधेपुरा