जैसे की हम जानते है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने हम सब भारतवासी को एक टास्क दिया है। या सीधा भाषा में समझे की हमें आत्मनिर्भर होना है। माननीय प्रधानमंत्री जी हमें लोकल उत्पाद वस्तु उपयोग करने की बात पर जोर दिया है। आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी सच होगा जब हम सब मिलकर लोकल उत्पाद वस्तु उपयोग करेंगे। आत्मनिर्भर भारत को सफल बनाने में रोजगार का अवसर बढ़ता जा रहा है। आइये इस मौका पर रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आया है। तेज़थिंक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के CEO कृष्णा कुमार जी से बातचीत के कुछ खाश अंश - तेज़थिंक एल इ डी लाइट एक बेहतरीन ब्रांड है। हमारा कोशिश हमेसा रहता है की हम अपने प्रोडक्ट को बेस्ट से बेस्ट बनायें, ताकि लोगो का विश्वास हमारे ऊपर बना रहें। अगर कोई तेज़थिंक लाइट का डीलरशिप लेना चाहते है तो हम अपने तरफ से हर संभव सहयोग करते हैं। डीलरशिप हेतु अधिक जनकरी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सबसे बड़ी बात ये है कि बहुत ही कम लागत में तेज़थिंक एल ई डी लाईट का डीलरशिप लेकर काम सुरु कर सकते हैं। में हमेशा कोशिश करता हूं कि मेरा सर्विस सबसे अच्छा हो। अगर कोई भी डीलरशिप लेना चाहते हैं तो ईमेल- tezthink@gmail.com पर संपर्क कर सकते है। अभी हम हर राज्य के सभी जिले में डीलरशिप दे रहा हूँ। अगर कोई तेज़थिंक का डीलरशिप लेना चाहते हैं तो हमरे ईमेल पर संपर्क कर सकते हैं
रिपोर्ट - तेज़थिंक न्यूज़