रक्तदान शिविर सफ़लता पूर्वक हुआ समापन।

शिविर में 5 लोगों ने किया रक्तदान रविवार 20 मई 2020 को आनंद मार्ग यूनिवर्सल ग्लोबल के सौजन्य से जिला मुख्यालय स्थित ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
 जिसमें 5 लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर की अध्यक्षता कोशी प्रमंडल ग्लोबल के प्रमंडलीय सचिव आचार्य श्री ब्रजदातानंद अवधूत ने की उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है निस्वार्थ किसी के जीवन को बचाना ईश्वरीय कार्य है उन्होंने यह भी बताया कि अमूर्त ग्लोबल कोसी प्रमंडल के तत्वावधान में आगामी 11 अक्टूबर रविवार को पुनः शिविर का आयोजन किया जाएगा मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में वही मौके पर उपस्थित शिविर का आयोजन करता district incharge संजय मेहता ने कहा कि जीवन में रक्तदान करने से आत्म संतुष्टि मिलती है शिविर के मुख्य अतिथि एकदंता हॉस्पिटल एंड डेंटल केयर के डायरेक्टर डॉ मनोहर कुमार मधुप अपने सभी रक्त दाताओं एवं सभी आगंतुकों को बताया कि रक्तदान किसी भी दृष्टिकोण से हानिकारक नहीं है एवं सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए मौके पर उपस्थित ग्लोबल एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर इंजीनियर गणेश कुमार यादव ने रक्तदान करने के साथ-साथ लोगों को रक्तदान के फायदे बताएं शंकरपुर प्रखंड अध्यक्ष छात्र राजद आशीष देव ने दूसरी बार रक्तदान किया एवं युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया शिविर में जय नाथ देव धनराज यादव बसंत कुमार अभिमन्यु जी एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया टीपी कॉलेज प्राचार्य डॉ कमलेश प्रसाद यादव एवं ब्लड बैंक टीम के अभूतपूर्व सहयोग के लिए अमूर्त ग्लोबल ने हिर्दय से आभार जताया।।
रिपोर्ट तेज़थिंक न्यूज़
मधेपुरा