कल जिला मधेपुरा विधानसभा सिंघेश्वर ग्राम सभा बसंतपुर में नुक्कड़ सभा कर 4 सितम्बर 2022 को होने वाला गुलामी छोडो़ समाज जोडो अधिकार विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए लोगों से अपिल करते हुए उदय नारायण राजभर प्रदेश अध्यक्ष बिहार. अंजली राजभर. शम्भू राजभर जिला अध्यक्ष. मुन्ना राजभर पंचायत समिति. विध्या नन्द वर्मा प्रदेश सचिव, मृगेन्द वर्मा जिला उपाध्यक्ष. नवीन वर्मा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता गण.